अन्नपूर्णा कैंटीन, पटना जी.पी.ओ. का जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से संचालन का शुभारम्भ

पटना 28.01.2025; जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से पटना जीपीओ में स्थित अन्नपूर्णा कैंटीन के संचालन का भव्य शुभारंभ माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर डाक विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जो इस अनूठी पहल के साक्षी बने।


मौके पर श्री हिमांशु शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जीविका, ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया; कैंटीन में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि ग्राहकों को स्वस्थ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके। कैंटीन में भोजन बनाने से लेकर परोसने तक, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण मौके पर निदेशक, डाक सेवाएं, श्री पवन कुमार एवं मुख्य डाकपाल, श्री रंजय कुमार सिंह कि गरिमामयी उपस्थिति रही उन्होंने कहा की इस पहल से न केवल जीविका दीदी को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि इससे जीपीओ के कर्मचारियों और आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी घर जैसा स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। यह कैंटीन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। समारोह में बिहार सर्किल के सतर्कता अधिकारी, श्री नरसिंह महतो, वरीय रेल डाक अधीक्षक, श्री राजदेव प्रसाद, पटना जीपीओ के उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), श्री मुकेश कुमार, उप मुख्य डाकपाल (मेल व खजाना) श्रीमती कुमारी सरिता, सहित डाक विभाग के कई वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com