Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गणतंत्र का सूरज

मेरा एक व्यंग्य लेख 'आज गणतंत्र दिवस है 'शीघ्र ही प्रकाशित होगा..
लेकिन उसी के भावों को मैंने कविता रूप में भी पिरोया है..
शायद आपको अच्छा लगे..

गणतंत्र का सूरज

(डॉ. मुकेश असीमित)
सूरज पिछले सात दिनों से
कर रहा है काम सरकारी दफ्तर के मानिंद ।
खोलता है कभी कभार रोशनी की फाइलें ,
देखों न किरणें नदारद है ।
देशभक्ति गीत अब कौवों के गले में हैं,
चिड़िया सत्ता के पिंजरे में कैद है।
सोने का अंडा देती है,
पर चहचहाना भूल चुकी है।
उसकी आवाज़ को रजतपात्रों में परोसकर,
करता है कोई 'तंत्र' की जय-जयकार ।
गणतंत्र सिकुड़ता जा रहा है।
झुग्गियों की टूटी छतों से खिसककर,
जा बैठा है सत्ता की आलीशान इमारतों के कंगूरों पर ।
वहाँ का सूरज कभी नहीं डूबता,
कभी नहीं मिलती 'गण' को इसकी रोशनी ।
सरकारी घोषणाएँ,
जो सालों से थोक में बिकती आई हैं,
अब इतनी खोखली हो चुकी हैं
कि उनके बजने से बहरे होने लगे हैं कान ।
हर नारा गूँजता है निरुद्देश्य ,
जैसे खोखली आत्मा में गूंजती है आवाज ।
गणतंत्र दिवस का समारोह—
एक ऐसा मेला है,
जहाँ 'गण' तो है,
लेकिन 'तंत्र' की रेखा से कहीं कटा हुआ।
झंडा फहरता है,
हवा में आज़ादी के दावे तैरते हैं,
पर ज़मीन पर सिर्फ गिरती हैं परछाइयाँ ।
इस बार का सूरज भी
अलसाया हुआ है,
मानो पूछ रहा हो—
"गण कहाँ है?और तंत्र कब लौटेगा?"
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ