प्रेस एवं पुलिस लिखे गाड़ियों की होगी सख्त जांच:-डी जी पी।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiYdeWw3UGpx5Fi1iLgOTz0lZB89UwZfO2XRdInTGyVt9EdAtKCUir2_L0c5CY_OAciUgpfTzCLdi5L30XlH1GtxzJJtZQqQ0RumHyTweq21aZpWWW2oF4eF9Q6bVK4cygFUrRRkZaAAIo_V0OD-vFS3LeveG6TS1Pu1vrw9QwXWkOz-TocMMtw-5iixcLb/s320/475704208_9151924674898305_5343759222640307043_n.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiYdeWw3UGpx5Fi1iLgOTz0lZB89UwZfO2XRdInTGyVt9EdAtKCUir2_L0c5CY_OAciUgpfTzCLdi5L30XlH1GtxzJJtZQqQ0RumHyTweq21aZpWWW2oF4eF9Q6bVK4cygFUrRRkZaAAIo_V0OD-vFS3LeveG6TS1Pu1vrw9QwXWkOz-TocMMtw-5iixcLb/s320/475704208_9151924674898305_5343759222640307043_n.jpg)
वरिष्ठ पत्रकार श्याम नाथ श्याम की खबर |
पटना। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने प्रेस/ पुलिस /एवं आर्मी लिखे वाहनों की सख्ती और संवेदनशीलता के साथ जांच करने का आदेश दिया है। जीपी श्री कुमार ने कहा कि प्रेस एवं पुलिस लिखी गाड़ियों का सामाजिक तत्व उपयोग कर रहे हैं और उसे आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहे है।
डी जी पी श्री कुमार ने इस आशय का एक पत्र राज्य के तमाम जोन के आईजी ,डीआईजी, जिलों के एस पी और एस एस पी को इस आशय का एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि प्रेस पुलिस और आर्मी लिखे वाहनों का गैर पेशेवर लोग उपयोग कर रहे हैं। श्री कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि प्राय यह देखा जाता है कि प्रेस एवं पुलिस लिखा वाहनों पर उनके असली मालिक सवार नहीं होते हैं और गैर पेशेवरलोग ऐसे वाहनों पर सवार होकर और अ सामाजिक एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। डीजीपी ने तमाम पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रेस एवं पुलिस लिखा वाहनों की गहनता और संवेदनशीलता के साथ जांच की जाए। जांच में दोषी पाए गए वाहन सवार और मालिक पर विधि सम्मत एवं यातायात नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com