श्री अनिल कुमार चीफ पोस्टमास्टर जनरल के द्वारा नव-सृजित तिनेरी शाखा डाकघर का शुभारंभ
- तिनेरी गाँव के लोगों को अब 4 कि०मी० दूर नदौल नहीं जाना पड़ेगा I
- अपने बच्चो का आधार गाँव में ही बना सकेगे ग्रामीण जनता I
- बचत खाता एवं IPPB की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध रहेगी इस शाखा डाकघर में I
- सरकारी योजनाओं से प्राप्त राशि सीधे तिनेरी शाखा डाकघर के खातों से प्राप्त कर सकते है I
पटना साहिब प्रमंडल के अंतर्गत तिनेरी शाखा डाकघर का उद्घाटन दिनांक 23 जनवरी, 2025 (गुरुवार) को श्री अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार के द्वारा किया गया।
तिनेरी शाखा डाकघर लेखा कार्यालय नदौल इस क्षेत्र की लगभग 20,000 से अधिक की जनसंख्या को डाक सेवाएँ प्रदान करेगा। तिनेरी शाखा डाकघर के वितरण क्षेत्र के अंतर्गत तिनेरी, गोपालपुर, गोपालपुर मठ, तिनेरी मठ, बसौर और धनौती आती है I
इस शुभ अवसर पर तिनेरी गाँव की पूर्व सांसद, श्री अरुण कुमार, मुखिया, श्रीमती रीना देवी एवं श्री अमरेन्द्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे I उन्होंने तिनेरी शाखा डाकघर के महत्व को उजागर करते हुए इसे क्षेत्र के विकास का महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही साथ श्री शशि भूषण शर्मा और श्री नीरज कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थिति से इस अवसर को गौरवान्वित किया। स्थानीय निवासियों ने इस उद्घाटन समारोह को एक उत्सव की तरह मनाया। ढोल-ताशों और पारंपरिक उत्सव के बीच क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक उद्घाटन समारोह में भाग लिया एवं इस ऐतिहासिक अवसर का स्वागत किया। तिनेरी शाखा डाकघर के शुरू होने से इस क्षेत्र में डाक सेवाओं की उपलब्धता आसान हो जाएगी और इससे ग्रामीण विकास में भी योगदान मिलेगा।
श्री अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार ने मीडिया कर्मी को बताया कि तिनेरी शाखा डाकघर ग्रामीण क्षेत्र में डाक सेवाओं की उपलब्धता को और अधिक सुगम और सुलभ बनाएगा। यह स्थानीय निवासियों को सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा I यह शाखा डाकघर क्षेत्र में संचार सेवाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ ग्रामीण विकास में योगदान देगा। इसके संचालन से पत्र, पार्सल, रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग, डाक वितरण, वित्तीय सेवा, मनी ऑर्डर, बचत खाता, डाक जीवन बीमा, आधार सेवा, ई-कॉमर्स पार्सल की डिलीवरी, सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) और अन्य डाक सेवाओं का लाभ अब नजदीकी स्तर पर उपलब्ध होगा। तिनेरी शाखा डाकघर के संचालन से इन सभी सेवाओं को अब ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाया गया है। डाक विभाग का उद्देश्य है कि हर नागरिक को उच्चतम गुणवत्ता की सेवाएँ उनके घर के पास उपलब्ध कराई जाएँ। उद्घाटन समारोह में श्री अनिल कुमार, डाक अधीक्षक पटना साहिब मंडल, श्री राजीव कुमार, डाक अधीक्षक वैशाली मंडल, श्री उमाशंकर कुमार, सहायक डाक अधीक्षक (पटना सिटी अनुमंडल), श्री जीतेन्द्र कुमार रंजन, सहायक डाक अधीक्षक(मुख्यालय), श्री राहुल कुमार त्रिवेदी, निरीक्षक डाकघर (लोहिया नगर) एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागीय संगठन के सचिव, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं स्थानीय निवासी इस उद्घाटन की शोभा बढाई |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com