मोहब्बत का होना..
मेरे मुस्कराने भर से हीतेरा दिल क्यों खिल उठता है।
तेरे दिल में मेरे लिये
क्या कोई दीपक जलता है।
अगर ऐसा कुछ है तो
बता दो अपनी आँखों से।
और अपने दिलकी बातों को
तुम कह दो आके मुझसे।।
देखा और देखी से अगर
दिल में प्यार पनपता है।
जमाने में इसी तरह का
प्यार का दौर चलता है।
किसी को मिल जाती है
अपनी वो प्यारी मेहबूबा।
जिस से वो रोज लड़ते थे
अपनी प्यारी आँखो को।।
खुशी का और मोहब्बत का
कभी इंतजार मत करना।
अगर मिल जाएँ मौका तो
तुरंत इजहार तुम करना।
सुनहरे अवसर को तुम
कभी बेकार मत करना।
नही तो हाथ मलते तुम
जीवन में रह जाओगें।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com