Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आनंद की भोर,सनातन की ओर

आनंद की भोर,सनातन की ओर

सृष्टि पटल दिव्य चेतना,
स्पर्शन परमानंद अपार ।
स्नेह प्रेम उद्गम स्थल,
उरस्थ शोभित सुसंस्कार ।
मुदित मना मानस मुनियों सा,
मंथन चिंतन ज्ञान ध्यान छोर ।
आनंद की भोर,सनातन की ओर ।।


यज्ञ पावन मानवता,
तन मन धन उपकार ।
ब्रह्म ऊर्जा सदा शीर्ष,
जीवन प्राण आधार ।
शमन दमन आडंबर पाखंड,
सर्व सुख मंगल कामना पुरजोर
आनंद की भोर,सनातन की ओर ।।


सत्य प्रेम सेवा करुणा,
जन जन हृदय अंगीकार ।
त्याग समर्पण तप संयम,
हर पल सतयुग सम संसार ।
लावण्य प्रभा मनुज मुख,
नित ओजस्वी मुस्कान सराबोर ।
आनंद की भोर,सनातन की ओर ।।


गुरु वचन सद्गुण संगम,
शिक्षण अधिगम अनूप सार ।
परिष्कृत चितकर्म वृत्ति,
नव प्रकाश नव विस्तार ।
नर नारी निः श्रेयस निश्छल,
परस्पर मर्यादा आदर गुणगान ठोर ।
आनंद की भोर,सनातन की ओर ।।


*कुमार महेंद्र)

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ