जीवन का आधार
देखो जग से नाता जोड़ामानवता को दिलसे जोड़ा।
मानव को मानव से मिलाया
मानवता का धर्म निभाया।
अपनो ने ठोकराया हमको
फिर भी अपनाया उनको।
अपना फर्ज निभाया हमने
सबको गले लगाया हमने।।
दूर दृष्टि से देखना हमने
तब जग को जाना हमने।
क्या रखा है मोह माया में
क्या पाया है जग से हमने।
राग द्वेष को छोड़ के हमने
प्रेम भाव जगाया हमने।
हिल मिलकर रहना ही
इस जग का मूल मंत्र ये।।
जब भी मौका मिले तुम्हें तो
दीन दुखी का दर्द हरो तुम।
दया भाव दिलमें रखकर के
दान करो खुले हाथ से तुम।
दान से बढ़कर जग में
और नहीं है अब कुछ।
दान ही जीवन का है
अब सच्चा आधार।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com