छोड़कर गाँव के घर, दौड़ते थे शहर को,
हरे भरे खेतों को तज, दौड़ते थे शहर को।न कहीं चौपाल लगती, न कहीं चूल्हा ही था,
बस हसीं ख़्वाब ख़ातिर, दौड़ते थे शहर को।
खेत खलिहानों से निकल, पिंजरों में सिमट गये,
देखने को चाँद तारे, खुले गगन परिन्दे तरस गये।
न कहीं बैलों की घंटी, न पनघट कहीं बाक़ी बचा,
जानता नहीं कोई किसी को, रिश्ते नाते भटक गये।
रखता नहीं कोई भी खिड़की, शहर के मकान में,
बचा नहीं आँगन कहीं अब, शहर के मकान में।
शर्मो हया- बड़ों का लिहाज़, जानता कोई नहीं,
पैसों से रिश्तों की खातिर, साथ शहर के मकान में।
दिखती नहीं गाँव की छोरी, कहीं घूँघट की ओट में,
शहर में आ लाजवन्ती, खो गई फ़ैशन की दौड़ में।
छोड़कर धोती कुर्ता पाजामा, छैला बाबू बन गया,
गाँव भी दौड़ने लगे अब, शहर बनने की होड़ में।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com