वक्त आने दो अपना
वक्त आने दो अपना हम करामात दिखलाएंगे।मंजिले कदमों में होगी हम शौहरत को पाएंगे।
वक्त आने पर रिश्तो में मिलता आदर सत्कार।
अपनापन अनमोल बरसे बढ़ता रिश्तों में प्यार।
वक्त अपना हो तो खिले चेहरों पर रौनक आती।
खुशियों से दामन भरता सारी दुनिया मुस्काती।
विघ्न बाधाएं टल जाए उन्नति मार्ग खुल जाए।
जहां-जहां नजर घुमाएं आलोक जीवन में पाए।
वक्त अपना हो सब अपने बेगाने प्रीत निभाते।
मानो सारा जहां अपना हंस हंसकर बतलाते।
वक्त वक्त की बात प्यारे समय-समय का फेर।
वक्त अपना हो तो ईश्वर करता कभी नहीं देर।
अपने-अपने वक्त में सबने कुछ दिखलाया है।
कोई ऊंचे ओहदे पर कोई राजा कहलाया है।
हम बादशाह किस्मत के भाग्य की लकीरों के।
वक्त आने दो अपना बदल दे हाल फकीरों के।
रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com