Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दर्द दिल की कहूँ तो हो आंखे सजल,

दर्द दिल की कहूँ तो हो आंखे सजल,

मेरी खामोश ख्वाहिश है खालिस गजल ।
ऑंसूओं में पली, आँसूओं से सजी ,
अन्तर्मन की व्यथा ही है मेरी गजल ।


ख्वाब देखा था कब ऐसी जिल्लत भरी,
मैने सोंचा न था मेरी इल्लत गजल ।
अब तो तन्हाई किश्ती है मेरे लिए ,
कसम से, इबादत ही मेरी गजल ।


इस कदर दिल के कोने से कातिल कसक,
कयामत मचाएगी खालिस गजल ।
मैं ने कीमत कफन का है पहले दिया,
कर्ज लेकर न जाएगी मेरी गजल)


क्यों जरूरत पड़ी ऐसे इश्तहार की,
ये सब कुछ बताती है मेरी गजल ।
क्यों समझते नहीं लोग समझाते सब,
कैसे समझाऊं उनको मैं अपनी गजल ।



सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ