Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ह्रदय कमल खिल रहा,नवलगढ़ में आकर

ह्रदय कमल खिल रहा,नवलगढ़ में आकर

धरा अंतर सौंधी सुगंध,
अद्भुत अनुपम मोहिनी छवि ।
सर्वत्र जीवंत विरासत प्रभा,
इतिहास अनुपमा ओज रवि ।
किले महल हवेलियां मनोरम,
आनंद स्थापत्य दर्शन पाकर ।
ह्रदय कमल खिल रहा,नवलगढ़ में आकर ।।


पुनीत स्थापना सत्रह सौ सैंतीस,
ठाकुर नवल सिंह कर कमल ।
कृपा नगर सेठ बाबा रामदेव जी,
दिव्य भव्य कौमी एकता सकल ।
कदम कदम पुरात्तन आभा,
खुशियां गौरव गाथा सुनाकर ।
ह्रदय कमल खिल रहा,नवलगढ़ में आकर ।।


जन्म स्थली शीर्ष व्यापार जगत,
विश्व अर्थव्यवस्था अहम कड़ी।
जन अठखेलियां मस्त मलंग,
अथाह लोक राग रंग फुलझड़ी ।
सौम्य पर्यटन खुली कला दीर्घा,
भित्ति चित्र संग परा शैली उजागर ।
ह्रदय कमल खिल रहा,नवलगढ़ में आकर ।।


वर्ष पर्यन्त उत्सविक परिवेश,
देशी विदेशी पर्यटक शुभागमन ।
सरल सरस जनमानस छटा,
घट पट अतिथि देवो भव रमन ।
उपमा शेखावाटी स्वर्ण नगरी,
अंग प्रत्यंग सुरभि कुसुमाकर ।
ह्रदय कमल खिल रहा,नवलगढ़ में आकर ।।


कुमार महेंद्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ