युवा दिवस पर आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
स्वामी विवेकानंद सेवा योजना और आयुष्मान भारत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पटना के न्यू बुद्धा इंस्टिट्यूट में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार (12.1.25) को किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक एन एम ओ व सेवा भारती बिहार प्रान्त रहे। शिविर में लगभग 100 लोगो ने स्वास्थ्य जांच कराया। शिविर में आयुष्मान भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश के चर्म रोग बिशेषज्ञ डॉ आर के गुप्ता उपस्थित थे। डॉ गुप्ता के साथ शिविर में डॉ अपूर्वा अग्रवाल जनरल सर्जन, डॉ संदीप कुमार जनरल फिजिशियन एवं कोर्डियोलाजिस्ट ने भी भाग लिया।
उक्त अवसर पर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ गुप्ता ने कहा कि हमारे संगठन के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष्य पर , यह कैंप आयोजित हुआ। हम सब को ठंड के इस मौसम मे ठंड से बचाव करना चाहिए और किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने नजदीक के चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए। विशेषकर बच्चो और वृद्ध लोगो का ध्यान रखना चाहिए।
उक्त अवसर पर पटना मेडिकल कालेज के शिव आदित्य, प्रिन्स आनंद, गौरव कुमार, हर्ष कुमार, आर्यन कुमार, काजल कुमारी एवं साक्षी कुमारी शामिल थे।
डॉ गुप्ता ने सभी देशवासियो को युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए विवेकानंद जी के बताये मार्ग पर चलने काआह्वान किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com