आँखें खोलो, प्राण!
डॉ. मेधाव्रत शर्मा, डी•लिट•(पूर्व यू.प्रोफेसर)
आँखें खोलो, प्राण!
प्रबल प्रभंजन का बल पा कर तिनका गगन चढ़े,
सिद्धिपाणि ज्ञानेश्वर की महिषी भी वेद पढ़े ;
तर्क -बुद्धि की कुछ भी नहीं बिसात ।
आँखें खोलो, प्राण !
कण-कण में ब्रह्माण्ड समाया,घट-घट राम रमे;
सर्जन और विसर्जन का क्रम पल भर भी न थमे;
चक्र काल का घूम रहा दिन-रात।
आँखें खोलो,प्राण!
जूठे बेर खिला राघव को नाच रही शबरी,
प्रेम-पगी पगली की बरबस खुल जाए कबरी;
जन्मों के तप की अमोल सौगात।
आँखें खोलो,प्राण!
राका को आमन्त्रण देती रहती सदा कुहू,
जीवन-यज्ञ-अनल-तर्पण में तत्पर प्राण-जुहू
दु:ख-पंक में खिलता सुख-जलजात।
आँखें खोलो,प्राण!
क्षत-विक्षत पर्वत,गरलायित नदियाँ बिलख रहीं,
चीर-हरण से वनदेवी है थर -थर काँप रही ;
मनुज-वेश में निर्दय दानव-व्रात।
आँखें खोलो, प्राण!
सर्वंसहा धरा पर जब खल-अत्याचार बढ़े,
तब जग-जननी महाशक्ति का भीषण कोप चढ़े;
अपनी ही करनी का सब प्रतिघात।
आँखें खोलो,प्राण!
धूलधूमभुक् मेघ दग्ध धरती का ताप हरे,
आशावसन नीलकंठ माया का आँचल भरे;
तिमिरभक्ष शशधर से जगमग रात।
आँखें खोलो, प्राण!
पल-पल मरना छोड़ो,जीवन का संधान करो;
यथाशक्ति सुख बाँटो,धरती का संताप हरो;
मानवता से बड़ी नहीं कुछ बात। आँखें खोलो, प्राण!
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
प्रबल प्रभंजन का बल पा कर तिनका गगन चढ़े,
सिद्धिपाणि ज्ञानेश्वर की महिषी भी वेद पढ़े ;
तर्क -बुद्धि की कुछ भी नहीं बिसात ।
आँखें खोलो, प्राण !
कण-कण में ब्रह्माण्ड समाया,घट-घट राम रमे;
सर्जन और विसर्जन का क्रम पल भर भी न थमे;
चक्र काल का घूम रहा दिन-रात।
आँखें खोलो,प्राण!
जूठे बेर खिला राघव को नाच रही शबरी,
प्रेम-पगी पगली की बरबस खुल जाए कबरी;
जन्मों के तप की अमोल सौगात।
आँखें खोलो,प्राण!
राका को आमन्त्रण देती रहती सदा कुहू,
जीवन-यज्ञ-अनल-तर्पण में तत्पर प्राण-जुहू
दु:ख-पंक में खिलता सुख-जलजात।
आँखें खोलो,प्राण!
क्षत-विक्षत पर्वत,गरलायित नदियाँ बिलख रहीं,
चीर-हरण से वनदेवी है थर -थर काँप रही ;
मनुज-वेश में निर्दय दानव-व्रात।
आँखें खोलो, प्राण!
सर्वंसहा धरा पर जब खल-अत्याचार बढ़े,
तब जग-जननी महाशक्ति का भीषण कोप चढ़े;
अपनी ही करनी का सब प्रतिघात।
आँखें खोलो,प्राण!
धूलधूमभुक् मेघ दग्ध धरती का ताप हरे,
आशावसन नीलकंठ माया का आँचल भरे;
तिमिरभक्ष शशधर से जगमग रात।
आँखें खोलो, प्राण!
पल-पल मरना छोड़ो,जीवन का संधान करो;
यथाशक्ति सुख बाँटो,धरती का संताप हरो;
मानवता से बड़ी नहीं कुछ बात। आँखें खोलो, प्राण!
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com