माननीय मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, पटना श्री अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा राम जयपाल नगर उप डाकघर नये भवन का उद्घाटन|
पटना डाक प्रमंडल के अंतर्गत राम जयपाल नगर उप डाकघर नये भवन का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, पटना श्री अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा दिनांक 21.01.2025 (मंगलवार) को उद्घाटन किया गया | इस अवसर पर श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), बिहार पटना की गरिमामयी उपस्थिति रही |
यह डाकघर नेहरु पथ के संपर्क पथ राम जयपाल पथ पर स्थित है | इस डाकघर के अंतर्गत आने वाले आम नागरिकों को डाकघर की सुविधा का लाभ मिल सकेगा | राम जयपाल नगर उप डाकघर से डाकघर की सभी सेवाओं जिनमें डिजिटल बैंकिंग एवं अन्य डाकघर की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ वहाँ के आम-जनमानस को प्राप्त होगा |
यह एक कोर बैंकिंग सर्विस (CBS) उप डाकघर है, इस उप डाकघर में डाक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य आधुनिक वितीय सेवाओं का समावेश किया गया है | जिसमें बचत बैंक के सभी स्कीमों के साथ साथ स्पीड पोस्ट पार्सल एवं पंजीकृत पत्रों के बुकिंग एवं भेजने से सम्बंधित कार्य भी किये जायेंगें, जिससे राम जयपाल नगर एवं आसपास के लगभग पन्द्रह हजार की आबादी को बेहतर डाक सुविधा प्रदान करने हेतु डाक विभाग कटिबद्ध है |
राम जयपाल नगर उप डाकघर नये भवन के शुभारंभ को लेकर स्थानीय निवासियों एवं व्यवसाइयों में हर्षोल्लास का माहौल था | उद्घाटन के दौरान स्थानीय ग्राहकों विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, आम जनता, आसपास के दुकानदारों एवं आम जनता ने डाक विभाग के प्रति कृतज्ञता जतायी कि विभाग हमारी सुविधाओं का ख्याल रखती है |
इस अवसर पर माननीय मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, द्वारा बताया गया कि राम जयपाल नगर की आम जनता एवं आस-पास के दुकानदारों के द्वारा डाक विभाग के बिभिन्न आधुनिक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ डाक विभाग की अन्य सुविधाओं जैसे पार्सल एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से सामानों को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से भेजने की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं | इस मौके पर मुख्य डाक महाध्यक्ष ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रेस एवं मिडिया के सदस्यों संबोधित किया, कि वे राम जयपाल नगर उप डाकघर का प्रचार-प्रसार प्रेस एवं मिडिया के माध्यम से करें | जिससे आस-पास कि आम जनता राम जयपाल नगर उप डाकघर से डिजिटल बैंकिंग एवं अन्य डाक सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लें सकें |
उद्घाटन समारोह में श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), बिहार सर्किल, वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री मनीष कुमार, उप डाक अधीक्षक मो. तनवीर अहमद, सहायक डाक अधीक्षक (केन्द्रीय) श्री किशोर कुमार, सहायक डाक अधीक्षक (दक्षिण-पश्चिम) श्री कन्हैया प्रसाद सिंह, निरीक्षक डाकघर (उत्तर-पश्चिम) मो० तबरेज आलम, राम जयपाल नगर उप डाकघर के उप डाकपाल श्री ऋतू रंजन एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागीय संगठन के सचिव, अभिकर्तागण, आम जनता एवं व्यावसायिक दूकानदार इस उद्घाटन समारोह में मौजूद थे |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com