------------------------------------
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के तत्वावधान में आयोजित विश्व हिंदी दिवस के पावन अवसर पर "वर्तमान परिदृश्य में हिंदी की प्रासांगिकता" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र के श्री कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात् प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें शिशु वर्ग,बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के भैया -बहनों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्रतियोगिता के पश्चात् विश्व हिंदी दिवस प्रासांगिकता विषय पर अपनी बात रखते हुए प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि हिंदी सांस्कृतिक गौरव, एकता एवं विश्व को मार्गदर्शन करने वाली भाषा के साथ -साथ भारत की राष्ट्रभाषा भी है। यहां के कवियों, लेखकों,उपन्यासकारों, फिल्मकारों, विविध समाचार पत्रों के संपादकों के साथ -साथ आध्यात्मिक धर्मगुरुओं ने अपने-अपने स्तर से हिंदी की महत्ता को प्रतिपादित किया है। हिंदी सरल,सहज और मधुर भाषा है। हिन्दी में काम करना भी आसान है। अतः हम सबको शपथ लेना चाहिए कि हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात् निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैया -बहनों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर शिव कुमार साहू, निभा सिंह, सविता शालिनी, सुशील कुमार शर्मा, धनंजय प्रसाद सिंह, आलोक कुमार, राकेश कुमार रंजन, अमित कुमार, सीमा सिंह, निभा सिंह, मधु मालती कुमारी, गुड्डू कुमार, अमृता सिन्हा,माधवी कुमारी, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार सहित अन्य महानुभावों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com