सुभाष चन्द्र बोस आज भी युवाओं के दिल पर राज करते हैं : अर्पणा बाला
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 24 जनवरी ::
सुभाष चन्द्र बोस आज भी युवाओं के दिल पर राज करते हैं उक्त बातें राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान की सचिव अर्पणा बाला ने गुरुवार को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कही।
उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सुभाष चन्द्र बोस आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे। उन्होंने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस नारे को देने वाले महान स्वतंत्रता सेना युवाओं के दिलों पर आज भी राज करते हैं।
श्रीमति बाला ने कहा है उन महान क्रांतिकारी सुभाष चन्द्र बोस, जो नेताजी के नाम से पूरी दुनियां में विख्यात हुए थे और आज भी हैं। सुभाष चन्द्र बोस की एक आवाज पर अंग्रेजी हुकूमत कांप जाती थी, वैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की जरूरत आज भी देश को है।
उक्त अवसर पर राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान की कोषाध्यक्ष जनक नंदनी सिन्हा ने कहा कि नेताजी ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी और सिंगापुर में आजाद हिंद फौज की कमान संभाली थी। उन्होंने दिल्ली चलो का नारा दिया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज की कमांडर बनकर उन्होंने अपने सैनिकों को वर्दी में परेड कराया था। उस समय उनके सैनिकों में लगभग 12000 सिपाही (सैनिक) शामिल थे। उस समय नेताजी ने आजाद हिंद फौज के साथ युद्ध की घोषणा कर दी थी।
श्रीमति जनक नंदनी सिन्हा ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस अपने सैनिकों से कहा था कि गुलाम लोगों के लिए चलो दिल्ली..., सैनिकों मैं सुख-दुख, धूप-छांव हर समय तुम्हारे साथ रहूंगा। मैं तुम्हें भूख-प्यास और मौत के अलावा कुछ नहीं दे पाऊंगा, लेकिन आप मेरा अनुसरण करेंगे तो मैं आपको आजादी और जीत की ओर ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि ऐसे विचार व्यक्त करते थे नेता जी।
उक्त अवसर पर जानकी प्रगति सेवा संस्थान की सदस्य शाकंभरी, अंशुमाली, शिवम् जी सहाय, सुंदरम, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राखी देवी संतोषी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com