Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भांवर संकल्प,परिणय के आधार

भांवर संकल्प,परिणय के आधार

हिंदू धर्म वैवाहिक बंधन,
मनुज जीवन दिव्य भव्य ।
द्वि पथिक दृढ़ प्रतिज्ञा,
हर पल संग आनंद नव्य ।
परस्पर समर्पण पराकाष्ठा,
अंतर उद्गम खुशियां अपार ।
भांवर संकल्प,परिणय के आधार ।।


वैदिक संस्कृति वैवाहिकी,
जन्म जन्मांतर आत्मिक संबंध ।
परम साक्षी पुनीत पावक,
सप्तपदी दैविक सुगंध ।
प्रथम व्रत उपासना तीर्थ,
वर वधु सह कदम आकार ।
भांवर संकल्प,परिणय के आधार ।।


द्वि एक दूज मात पिता आदर,
जीवन पर्यंत रक्षा तृतीय वचन ।
चतुर्थ परिवार दायित्व निर्वहन,
सुखद भविष्य योजन रचन ।
पंचम आय व्यय पारदर्शिता,
समानता पूर्ण नैतिक व्यवहार ।
भांवर संकल्प,परिणय के आधार ।।


घर बाहर हार्दिक मान सम्मान,
षष्ठम संकल्प अनूप रथ ।
पर नर नारी मर्यादित आचरण,
सप्तम निर्मल विमल शपथ ।
दांपत्य प्रेम अभिलाषा नित,
परस्पर मिलन स्वप्न साकार ।
भांवर संकल्प,परिणय के आधार ।।


कुमार महेंद्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ