राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मान समारोह
आज सरस्वती विद्या मंदिर कदमकुऑं पटना-3 में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जयंती सोल्लास पूर्ण माहौल में पूर्व छात्रों के साथ पूर्व छात्र सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया।
युवा दिवस के इस पावन अवसर पर आयोजित पूर्व छात्र सम्मान समारोह में पूर्व छात्रों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप बरनवाल जी, उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह जी, सह-सचिव डाॅ.गुरुशरण पाल जी,
प्रांतीय प्रतिनिधि श्री रामचन्द्र आर्य जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार सिंह जी एवं समस्त आचार्य बंधु-भगिनी की गरिमामय उपस्थिति रही।सभी पूर्व छात्रों को सम्मानित करते हुए विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सह-सचिव, प्रांतीय प्रतिनिधि एवं प्रधानाचार्य जी के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन आदर्शों की चर्चा करते हुए पूर्व छात्रों को समाज और देश के विकास हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पूर्व छात्रों के द्वारा भी विद्यालय से संबंधित अपनी पुरानी यादों की चर्चा करते हुए एवं स्वामी जी के जीवन आदर्शों को अपनाते हुए अपने विद्यालय के विकास,समाज एवं देश के विकास में अपना योगदान देने की बात की गई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com