बांकीपुर प्रधान डाकघर में नव-निर्मित CPC (PLI) एवं नव-सृजित शयनकक्ष का भव्य उद्घाटन संपन्न
बांकीपुर प्रधान डाकघर में दिनांक 26 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे नव-निर्मित CPC (PLI) (Central Processing Centre) एवं नव- सृजित शयनकक्ष का भव्य उद्घाटन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल, पटना, ने मुख्य रूप से उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), पटना, एवं श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक, भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने विभाग की आधुनिक सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने विचार साझा किए।
मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि "यह नव-निर्मित CPC (PLI) एवं शयनकक्ष डाकघर के कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। यह न केवल सेवा की गुणवत्ता में सुधार करेगा बल्कि ग्राहकों को त्वरित और सुलभ सेवाएँ भी प्रदान करेगा।"
श्री पवन कुमार ने इस अवसर पर कहा, "डाक विभाग लगातार अपनी सेवाओं को आधुनिक बनाने और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। यह कदम विभाग की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।"
श्री मनीष कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा, "डाक सेवाओं में आधुनिकता और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के नवाचार आवश्यक हैं। यह पहल भविष्य में और भी सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।"इस अवसर पर डाक विभाग ने अपनी सेवाओं के विकास और ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री मनोज कुमार राय, वरिष्ठ डाकपाल, बांकीपुर प्रधान डाकघर, का विशेष योगदान रहा
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com