दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय RE-TREAT CAMP 8.0 का आज सफल समापन हुआ। इस कैंप में CA राजेश वर्मा सर ने अपने बहुमूल्य मार्गदर्शन से यह बताया कि कैसे NGO के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं। उन्होंने यह समझाया कि वंचित लोगों को मुख्यधारा से जोड़कर हम न केवल समाज को सशक्त बना सकते हैं, बल्कि देशहित में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
प्रेमा राधे मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश, समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य है कि शिक्षा, सेवा और समर्पण के माध्यम से हर जरूरतमंद तक पहुंचा जाए और उन्हें सशक्त बनाते हुए देश को मजबूत बनाया जाए।
आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से ही यह कार्य और अधिक प्रभावशाली बन पाएगा। आइए, मिलकर इस नेक पहल का हिस्सा बनें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ें।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com