Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

महाकुम्भ 2025: पूजाश्री स्टॉल श्रद्धालुओं और सेलेब्रिटीज़ के लिए बना आकर्षण केन्द्र

महाकुम्भ 2025: पूजाश्री स्टॉल श्रद्धालुओं और सेलेब्रिटीज़ के लिए बना आकर्षण केन्द्र

प्रयागराज, 12 फरवरी, 2025: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुम्भ में पूजाश्री प्रोडक्ट्स स्टॉल (प्लॉट नंबर एफ 03, ऋषिकुल के सामने, प्रयागराज कॉटेज, सेक्टर- 25, टेंट सिटी) श्रद्धालुओं, सेलेब्रिटीज़ एवं आध्यात्मिक साधुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस भव्य आयोजन में पूजाश्री शुद्ध एवं प्रमाणित पूजा सामग्री की अनूठी श्रृंखला लेकर आए हैं, जो सनातनी परम्पराओं को आधुनिक दौर के साथ जोड़ती हैं, और असंख्य लोगों को आकर्षित कर रही हैं।
महाकुम्भ के अवसर पर सेलेब्रिटी तान्या मित्तल तथा कई अन्य दिग्गजों ने पूजाश्री स्टॉल का दौरा किया, वे स्टॉल में उपलब्ध प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता एवं शो-रूम की भव्यता से मंत्रमुग्ध हो गए। कई मंदिरों, संत समुदायों, तीर्थयात्रियों एवं आध्यात्मिक यात्रियों ने पूजाश्री की शुद्धता एवं वैदिक प्रमाणिकता को सराहा है।
पूजाश्री ने पूजा सामग्री की एक्सक्लुज़िव रेंज के साथ महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है, यह सामग्री शुद्धता, वैदिक परम्पराओं और आध्यात्मिकता का अनूठा संयोजन है। विशेष रूप से लाई गई इस पेशकश में विभिन्न प्रकार की पूजा के लिए हवन सामग्री किट पंचदेव- भगवान शिव, विष्णु, गणपति, सूर्य एवं दुर्गा के अनुकूल अष्टगंध शामिल है।
महाकुम्भ के विशेष संगम यज्ञ किट में यज्ञ तथा गंगा, यमुना एवं सरस्वती के पावन संगम पर तीर्थ श्राद्ध के लिए ज़रूरी सामग्री शामिल है। दीपन किट ने भी श्रद्धालुओं को खूब लुभाया है, जिसमें संगम पर किए जाने वाले रीति-रिवाजों के लिए पवित्र दिया शामिल है। प्रमाणिकता को बनाए रखते हुए पूजाश्री बांस रहित दिव्य अगरबत्ती, यूरोपीय मानकों द्वारा प्रमाणिक पर्यावरण के अनुकूल सुगंधी रेंज तथा राशि पर आधारित धूप-शंकु (इंसेंस कोन) भी लेकर आए हैं। इसके अलावा नए अनुसंधान पर आधारित क्रिस्टल धूप और पूजा परिधानों का कलेक्शन भी पेश किया गया है जो ध्यान एवं साधना के लिए उर्जा का संचार करता है।
न सिर्फ भारत से बल्कि दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजाश्री के प्रोडक्ट्स की शुद्धता एवं प्रमाणिकता का अनुभव पाने के लिए पहुंच रहे हैं। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, जापान, जर्मनी, दुबई, मॉरिशस, और थाईलैण्ड सहित 40 से अधिक देशों से सनातन प्रशंसक पूजाश्री के स्टॉल पर पहुंचे और बड़ी संख्या में प्रोडक्ट्स की खरीददारी की।
पूजाश्री के प्रोडक्ट्स का उद्देश्य शुद्धता, वैज्ञानिकता एवं वैदिक प्रमाणिकता को बनाए रखते हुए आधुनिक संदर्भ के साथ सनातनी संस्कृति का तालमेल बनाना है। इस अवसर पर पूजाश्री के संस्थापक श्री राजीव तिवारी और श्री शशांक आर्या ने कहा, ‘‘आज पूजा सामग्री के नाम पर मिलावट और अशुद्धता के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसी मुद्दे को हल करने और भारत की धार्मिक परम्पराओं को इनके वैदिक रूप में संरक्षित करने के प्रयास में पूजाश्री की नींव रखी गई। आज पूजाश्री अपने शुद्ध, प्रमाणिक एवं वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उत्पादों के साथ सनातन आस्था का सारथी बन गया है।
इस महाकुम्भ में पूजाश्री स्टॉल सिर्फ एक ट्रेडिंग सेंटर ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक समागम बन गया है, जहां श्रद्धालु न सिर्फ पूजा सामग्री खरीद रहे हैं बल्कि सनातन परम्परा का अनुभव भी पा रहे हैं।
‘पूजाश्री परिवार महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालुओं, संतों एवं सेलेब्रिटीज़ के प्रति आभार व्यक्त करता है। आपका स्नेह, सहयोग एवं भरोसा हमें सनातनी परम्परा की शुद्धता एवं गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी आपके सहयोग से हम वैदिक कर्मकांड को बनाए रखने के प्रयास जारी रखेंगे,‘ राजीव एवं शशांक ने कहा। पूजाश्री विश्वस्तरीय पैमाने पर अपने प्रोडक्ट्स को उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है। खासतौर पर संजीवनी धूप किट, यज्ञ संभार किट और दुर्लभ शंख, जिसमे नवग्रह शंख, सहश्र विष्णु शंख इत्यादि प्रमुख है, कलेक्शन और पारम्परिक फ्रैगरेन्स उत्पादों को इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचाने की योजनाएं बनाई गई हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ