प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन 8 फरवरी 2025 से 11फरवरी 2025 |![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiig7JM9WTMzf0iLSx3Sb7Ym-PfCBQoaEW30vziWXaRCCEx91rfmcWLZ_r05DquuibqfUZmky6mX2k1YA3N5mVDzFEcmhR8OvsCR4pbHdouYWYC3g7CYl34Hb4srWL08ug2DVx0duHWO1KhEWYLKbll-bgH_QEFO8JDwIKBnZYY8_eLctXmL_m-56x6OWE9/s320/WhatsApp%20Image%202025-02-07%20at%2021.37.41_580b2cf9.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiig7JM9WTMzf0iLSx3Sb7Ym-PfCBQoaEW30vziWXaRCCEx91rfmcWLZ_r05DquuibqfUZmky6mX2k1YA3N5mVDzFEcmhR8OvsCR4pbHdouYWYC3g7CYl34Hb4srWL08ug2DVx0duHWO1KhEWYLKbll-bgH_QEFO8JDwIKBnZYY8_eLctXmL_m-56x6OWE9/s320/WhatsApp%20Image%202025-02-07%20at%2021.37.41_580b2cf9.jpg)
आनंदराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन के पूर्व संध्या पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय इकाई भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार है। इसके द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिरों/सरस्वती विद्या मंदिरों/ सरस्वती शिशु वाटिका के साथ -साथ सरस्वती संस्कार केंद्रों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार प्रदान किया जाता है।बच्चों का संस्कृति से प्रत्यक्ष नाता है। दक्षिण बिहार की प्रांतीय समिति के अंतर्गत 17 जिला से 225 प्रधानाचार्य इस सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं। वर्तमान सत्र 2024-25 में किए गए कार्यों की समीक्षा और आगामी सत्र 2025 -26 में किए जाने वाले कार्यों की योजना हेतु यह प्रधानाचार्य सम्मेलन है। क्रियान्वयनआधारित,व्यावसायिक शिक्षा, क्रियाआधारित शिक्षा देने की योजना इस सम्मेलन में बनने वाली है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित शिक्षा प्रदान करने की योजना बनने वाली है। प्रधानाचार्य विद्या भारती के केंद्र बिंदु होते हैं। प्रधानाचार्यों को सम्मेलन के माध्यम से नयी- नयी जानकारी प्रदान की जाती है। अटल टिंकरिंग लैब बच्चों के समेकित विकास की दृष्टि से बनाई गई है।प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन 8 फरवरी 2025 से 11फरवरी 2025 तक आयोजित है।
इस अवसर पर प्रांतीय प्रचार संयोजक सतीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, उमाशंकर पोद्दार,ब्रह्मदेव प्रसाद,राकेश नारायण अम्बष्ट,राजेश कुमार,विनोद कुमार, परमेश्वर कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com