उर कलियां खिल रहीं,कुसुमाकर के वंदन में
उर हिलोर उत्साह उमंग,पुलकित प्रफुल्लित परिवेश ।
चैतन्य प्रभा परम बिंदु,
पुनीत पावन ललित आवेश ।
प्रकृति अंतर यौवन उभार,
तत्पर प्रणय भाव मंडन में।
उर कलियां खिल रहीं,कुसुमाकर के वंदन में ।।
अंग प्रत्यंग मोहक सोहक,
अंतर्मन सरित आनंद धारा ।
शुद्ध सात्विक आचार विचार ,
मस्त मलंग जीवन सारा ।
नयनन पटल नेह निर्झर,
प्रियतम आदर अभिनंदन में ।
उर कलियां खिल रहीं,कुसुमाकर के वंदन में ।।
सर्वत्र वासंती मनोरम छटा,
शुभ मंगल अभिलाषा ।
चिंतन मनन सकारात्मक,
सौम्य संवाद मृदुल भाषा ।
धरा दुल्हन सा श्रृंगार कर,
आतुर प्रीत रीत स्पंदन में ।
उर कलियां खिल रहीं,कुसुमाकर के वंदन में ।।
लोक राग रंग अद्भुत अनुपम,
दर्शन संग घायल कायल ।
मोहक वासंती स्वर लहरियां,
संगीत झंकार सम पायल ।
रज रज विमल अनुपमा,
माध्य ज्ञान ध्यान रंजन में ।
उर कलियां खिल रहीं,कुसुमाकर के वंदन में ।।
*कुमार महेंद्र*
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com