कृपा करो हे हंसवाहिनी
दया करो मा ज्ञानदायिनी ,
कृपा करो हे हंसवाहिनी।
तेरी कृपा जिसपर हो जाय,
मंद बुद्धि भी ज्ञानी हो जाय ।
मन से जो करते तेरी सेवा,
वो पाते हैं ज्ञान रूपी मेवा।
ज्ञान की तू भंडार है मॉं
भक्तों से करती प्यार तू माँ ।
ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर,
अज्ञानता को तू मिटा दे माँ ।
हर कर सबकी कुमति तू,
सुमति सभी में भर दे माँ ।
करो निवास मन मंदिर में मेरे,
विनती मेरी तुम से है माँ।
रहूं तेरी चरण कमलों में मैं ,
हार्दिक इच्छा मेरी है माँ ।
नीर-क्षीर विवेकी बनने की,
दो मुझे शक्ति तू मॉं।
करूँ सेवा निः स्वार्थ भाव से,
ज्ञान मुझे ऐसी दो माँ ।
⇒ सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com