डुबकी ऐसी मारी|
डॉ. मेधाव्रत शर्मा, डी•लिट•(पूर्व यू.प्रोफेसर)
डुबकी ऐसी मारी,आस्था ही संगम में डुबा गया।
साहब बगुलाभगती का समाँ बाँध फोटू करा गया।
इस सियासती महाकुंभ में वी आइ पी कल्चर बेहिस,
भोले-भाले तीरथियों पर गाज मौत की गिरा गया ।
यह कुंभ,जिससे मैत्रावारुणि नहीं,अहिरावण निकला,
अय्याश धर्मधंधियों के नापाक शिविर जला गया।
बेशुमार ढकोसलों का है यह बेगैरत बाजार,
सियासतगरों का जत्था ईमान बेंचकर चला गया।
स्वयंभू धर्मगुरुओं का यह निहायत मैला सैलाब,
तप-त्याग-तपोवन की विरासत इस देश की डुबा गया।
महाकुंभ अमृत का आबाद है तुम्हारे ही भीतर ,
साहब बगुलाभगती का समाँ बाँध फोटू करा गया।
इस सियासती महाकुंभ में वी आइ पी कल्चर बेहिस,
भोले-भाले तीरथियों पर गाज मौत की गिरा गया ।
यह कुंभ,जिससे मैत्रावारुणि नहीं,अहिरावण निकला,
अय्याश धर्मधंधियों के नापाक शिविर जला गया।
बेशुमार ढकोसलों का है यह बेगैरत बाजार,
सियासतगरों का जत्था ईमान बेंचकर चला गया।
स्वयंभू धर्मगुरुओं का यह निहायत मैला सैलाब,
तप-त्याग-तपोवन की विरासत इस देश की डुबा गया।
महाकुंभ अमृत का आबाद है तुम्हारे ही भीतर ,
अमृत-संतान हो,यह सत्यअनादि जो भूल भला गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com