Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वैज्ञानिक सोच अपनाये अंधविश्वास को दूर भगाये - नितिन नवीन

वैज्ञानिक सोच अपनाये अंधविश्वास को दूर भगाये - नितिन नवीन 

पटना- श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना की ओर से डॉ सीवी रमन की जयंती राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर विज्ञान जागरूकता रैली को नितिन नवीन पथ निर्माण मंत्री बिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में हजारों स्कूली छात्र छात्राओं , विज्ञानकर्मी , प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक ने भाग लिया । रैली जेपी गोलंबर से होते हुये एसपी वर्मा रोड गोलंबर से दूरदर्शन होते हुये विज्ञान केंद्र लौट गया और मानव श्रंखला का स्वरूप ले लिया । रैली में सीवी रमन अमर रहे, वैज्ञानिक सोच अपनाये अंधविश्वास को दूर भगाये जैसे नारे गूंजते रहे । रैली का नेतृत्व विज्ञान केंद्र के परियोजना समवयक कर्षनन्दू चौधरी ने किया ।उन्होंने बताया कि निबन्ध लेखन , क्विज, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में पी पी पब्लिक स्कूल अशोक नगर , पटना , द टर्निंग प्वाइंट पटना, शिबम इंटरनेशन स्कूल हरदास विगहा, नव ज्ञान विज्ञान क्लब आदिलपुर , चाणक्या स्कूल फतुहा, संस्कार बॉडिंग स्कूल समेत दर्जनों स्कूल के छात्रों ने शिरकत किया । रैली में जावेद आलम, उमेश कुमार,आर्यन रंजन, राकेश दुवे, कृति,रवि,सन्नी,रिया समेत हजारों लोगों ने भाग लिया । वहीँ दूसरी ओर प्रकाश पुंज स्कूल राम लखन पथ पटना में प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से अलौकिक चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या का आयोजन किया गया । फाउंडेशन के निदेशक देवानंद ने सर्वप्रथम पानी के दीपक जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । आग खाना, आग पर चलना, अग्नि स्नान, जीभ में त्रिशूल चुभोना, गाल में आर पार सुई चुभोना, स्वर्ग में पानी भेजना, कुमकुम का रंग बदलना जैसे सैंकड़ो करतब देख कर बच्चे चौक गये । देवानंद ने बताया कि आज जब अमेरिका मंगलग्रह पर बसने की तैयारी कर रहा है तो भारत के लोग डायन , ओझा, सोखा, भगत के चक्कर मे फंस कर अपना समय और पैसा बर्वाद कर रहे है । हमे सतर्क और वैज्ञानिक सोच अपनाने की जरूरत है ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ