महाशिवरात्रि
शिव है सबके कर्ताधर्ता।शिव है भक्तों के वरदानकर्ता।
इसलिए पाते सुख शांति हम।
शिव के बिना जग है सुना सुना।
इसलिए हर कोई कहते
सुबह शाम ॐ नमशिवाय।।
जो रखते है महाशिवरात्रि का व्रत,
और करते शिवजी की पूजा।
तो हो जाती सारी इच्छाएं पूरी।
शिव जैसा दयालु कोई नहीं है दूजा।
इसलिए घर घर में शिवजी पूजे जाते।।
शिवजी के साथ न लिया जाये
नाम अगर मां पार्वती का।
तो महाशिवरात्रि का अर्थ है अधूरा।
भक्तों की सिपारिशकर्ता
सदा ही मां पार्वती होती।
इसलिए तो सबसे ज्यादा
नारीयाँ पूजे शिव पार्वती को।।
सभी पाठकों और मित्रों को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत बधाई और शुभ कमानाएँ ।
ॐ शिव नमः
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुम्बई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com