सरस्वती पूजा के अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर, नौबतपुर को मिले ६ कम्पुटर |
विद्या भारती से संचालित स्कूलों की उच्च गुणवत्ता और आदर्शों से प्रभावित पटना के श्री बोध कृष्णा मिश्र ने ५ एवं नौबतपुर श्री मनटू शर्मा ने 1 कंप्यूटर प्रदान किये ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता श्री रामनाथ प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि आज का युग कंप्यूटर का है। बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने में कंप्यूटर शिक्षा से मदद मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में वे कंप्यूटर शिक्षण की नई प्रणाली हेतु सहयोग देते रहेंगे। इस मौके पर सरस्वती विद्या मन्दिर, नौबतपुर के प्रचार्य मुकेश मिश्र ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को शॉल ओढ़ाकर साथ में प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र—छात्राओं ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं। आमंत्रित अतिथियों में कई अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती विद्या मन्दिर, नौबतपुर के प्रधानाचार्य मुकेश मिश्र ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों आभार जताया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com