गरीबों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना
"आयुष्मान भारत योजना" या "प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्र सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है जिसे 23 सितम्बर 2018 ई० को पूरे भारत में लागू किया था । 2018 ई० के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल चारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना।इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। इसका उद्देश्य व्यक्तियों और उनके परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करना है ताकि लोग बिना परेशानी के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त कर सकें। सर्वप्रथम इस योजना का शुभारंभ 14 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेझारखंड के रांची जिले से किया था ।
आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का प्रत्यक्ष लाभ 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार(लगभग 50 करोड़ लोग) उठा सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल से कैशलेस (बिना पैसे दिए) लाभ लेने की अनुमति होगी। शेष बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:
(1) गरीबी रेखा (बीपीएल) श्रेणी से संबंधित व्यक्ति
(2) निम्न आय स्तर वाले लोग
(3) सामाजिक - आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) डेटाबेस में सूचीबद्ध लोग।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक कागजात :-
आयुष्मान भारत कार्ड या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड के पंजीकरण के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है:-
(1) आधार कार्ड
(2) राशन कार्ड
(3) यदि राशन कार्ड ना हो तो मतदाता पहचान पत्र
(4) आय प्रमाण पत्र
(5) जाति प्रमाण पत्र
(6) सभी सदस्यों का पासपोर्ट आकार का फोटो
आयुष्मान कार्ड में कवर होनेवाली बीमारियों की सूचि:- आयुष्मान कार्ड में शामिल बीमारियां की सूचि इस प्रकार है:-
(1 )हृदय संबंधी रोग जैसे दिल का दौरा, दिल की विफलता और कोरोनरी धमनी रोग ।
(2) विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे कीमोथेरापी, विकिरण थेरापी और शल्यक्रिया। (3) आर्थोपेडिक्स में जोड़ फ्रैक्चर,जोड़ प्रतिस्थापन,
शल्यक्रिया आदि भी शामिल है। ( 4 ) न्यूरोलॉजिकल स्थितियाँ जैसे स्ट्रोक आदि ।
(5) किडनी संबंधी बीमारियाँ ।
(6) सांस की बीमारियाँ ।
(7) मानसिक स्वास्थ्य जैसे चिंता, अवसाद आदि। (8) समग्र मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ।
(9) मधुमेह (डायबिटीज) उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) और जठरांत्र संबंधी विकार भी शामिल हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किए प्रकार करें-
सबसे पहले आयुष्मान भारत की आधिकारिक बेवसाइट (https://pmjay.gov.in) पर जाकर अपनी पात्रता की जांच करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें-
आप अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करके और प्रमाणीकरण प्रक्रिया का पालन करके आधिकारिक बेवसाइट से अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्धारित आयु -
आयुष्मान भारत कार्ड बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी व्यक्ति बनवा सकते हैं। इसके लिए जो पात्रता की शर्ते हैं उसे पूरा करना होगा। इसके लिए वार्षिक आय 2 लाख 40 हजार से कम होना चाहिए। आयुष्मान कार्ड में अपने नाम का पता कैसे करेंगे
आयुष्मान कार्ड में अपना नाम पता करने के लिए सबसे पहले इसके बेवसाइट www.pmjay .gov.in जाइए। PMJAY का बेवसाइट खुलने के बाद ऊपर दाहिनी ओर Am I Eligible के विकल्प को चुनना है। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। यहां अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद केप्चा कोड भरना है। यदि आप इसके लिए वैध पात्रता रखते हैं तो हैं आपका नाम दिख जाएगा।
70 वर्षों से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए केन्द्र सरकार का तोहफा
तीसरी बार केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद पहली घोषणा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में सम्मिलित कर चुनाव पूर्व किए गये वादे को पूरा किया । इस योजना के अंतर्गत 70 साल की उम्र पार कर चुके सभी व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए आमदनी की रकम निर्धारित नहीं की गई है जबकि पहले जिन्हें आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल रही थी उसके लिए शर्त थी कि उसकी वार्षिक आमदनी 2 लाख 40 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आसानी से इलाज की सुविधा मिल जाए इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों एवं कुछ चुनिंदा निजी अस्पतालों को चयनित किया गया है। इन अस्पतालों की सूचि मोबाइल नंबर सहित आगे दी जा रही है। इन चयनित अस्पतालों के अतिरिक्त सभी पब्लिक हेल्थ सेंटर पर भी यह सुविधा उपलब्ध है।
सरकारी अस्पताल के कुछ चिकित्सकों से दूरभाष पर जब हमारे संवाददाता ने संपर्क करके सरकारी अस्पतालों में इस गोजना की सुविधाओं की जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। आम रोगियों की भाँति ही उन्हें भर्ती कर इलाज किया जाता है और मुफ्त में दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाती है।
सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारियों का समुचित इलाज नहीं किया जाता है जिसके कारण वे निजी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करवाते हैं। इसका एक प्रमुख कारण यह है कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों का अपना निजी नर्सिंग होम होता है जिसे चलाने के लिए वे सरकारी अस्पताल में रोगियों के प्रति उदासीन रहते हैं और रोगियों को लाचार होकर निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। सरकारी अस्पतालों में अगर आयुष्मान कार्डधारियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए तभी निजी अस्पतालों की ओर से उनका मोह भंग होगा ।
आयुष्मान कार्ड के माध्यम से विभिन्न निजी एवं सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यहां कुछ प्रमुख अस्पतालों के नाम और मोबाइल नंबर दिए जा रहे हैं :-
NAME OF HOSPITAL[TYPE] - MOB. NUMBER
1) PATNA MEDICAL COLLEGE & HOSPITAL [GOVT] - 9470209500
2) NALANDA MEDICAL COLLEGE & HOSPITAL [GOVT] - 9470003568
3) INDRA GANDHI INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE [GOVT] - 7277772209
4) INDRA GANDHI INSTITUTE OF CARDIOLOGY [GOVT] - 9431492291
5) ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE [GOVT] - 8544423495
6) NEW GARDINER ROAD SUPER SPECIALITY HOSPITAL [GOVT] - 9471864856
7) GARDANIBAGH HOSPITAL - 8409959668
[GOVT]
8) HEART HOSPITAL PVT - 9608442366
LTD [PVT]
9) JEEVAK HEART HOSPITAL 20 RESEARCH INSTITUTE PVT LTD [PVT] - 9431020205
10) MEDICA MAGADH - 9507757483
HOSPITAL [PVT]
11) MAHAVIR CANCER INSTITUTE & RESEARCH CENTRE [PVT] - 9308408146
12) MAHAVIR AROGYA - 8102523199
SANSTHAN [PVT]
13) MAHAVIR VATSALAY - 8789277382
ASPATAL [PVT]
14) MEDICA HEART - 7261894664
INSTITUTE [PVT]
15) FORTIS MEDI EMERGENCY HOSPITAL PVT LTD [PVT] - 9304614540
16) PARAS HMRI HOSPITAL - 8809408586
[PVT]
17) TARA HOSPITAL & MEDICAL RESEARCH CENTRE PVT LTI [PVT] - 9431620959
18) RAJESHWAR HOSPITAL - 7631443971
[PVT]
19) SAVERA CANCER & MULTI SPECIALITY HOSPITAL [PVT] - 9334060716
20) BIG HOSPITAL [PVT] - 7360027999
21) RUBAN MEMORIAL
HOSPITAL [PVT] - 8873035270
22) GURU GOVIND SINGH - 9471007329
SADAR HOSPITAL [GOVT]
23) ANUP INSTITUTE OF
ORTHOPAEDICS & - 8227896527
REHABILITATION PVT LTD [PVT]
24) A.B EYE INSTITUTE [PVT] - 9431622222
25) FORD HOSPITAL & - 9102698974
RESEARCH CENTRE [PVT]
26) NETAJI SUBHAS
MEDICAL COLLEGE - 7781020360 & HOSPITAL [PVT]
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com