विवशता
सुरेन्द्र कुमार रंजनउसकी कुटिल मुस्कान से मैं घायल हुआ,
मदहोश अंगड़ाइयों का मैं कायल हुआ।
मनमोहक अदाओं ने ऐसा जादू किया,
मन विचलित बहुत दिल बेकाबू हुआ ।
सौंदर्य का प्रदर्शन जो उसने किया,
निगाहों ने उसका जब दर्शन किया।
मन आंदोलित हुआ तन ने सौदा किया ,
दिल ने हामी भरी पर मन ने ठुकरा दिया।
तोड़ मर्यादा की हद पास वह आ गई,
मैं हतप्रभ रह गया वह लिपट सी गई।
अब तक जो बची थी इज्जत मेरी,
पल भर में ही वह नीलाम हो गई।
एकाकी जीवन का उसने फिर वास्ता दिया,
अपने जीवन में आने का नया रास्ता दिया।
अस्मिता की रक्षा का वास्ता दे मुझे मनाया,
धन - दौलत का लोभ देकर मुझे फंसाया ।
घर - द्वार, समाज की नजरों में मुझे गिराया,
जीवन भर के सद्गुण को पल में मिटाया।
अपनों की नजरों में गिर कर चकनाचूर हुआ,
नर्क से बद्तर जिंदगी जीने को मजबूर हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com