प्रत्यक्ष देव सूर्य नारायण ही संपूर्ण प्राणियों के जीवन दाता है:- डॉक्टर विवेकानंद मिश्र
स्थानीय डॉक्टर विवेकानंद पथ गोल बगीचा स्थित आयुर्वेद चिकित्सा भवन में भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण एवं कौटिल्य मंच के , तत्वावधान में सूर्यसप्तमी महोत्सव कृतज्ञता दिवस के रूप में मनाया गया। भगवान सूर्य नारायण की विशेष पूजा आराधना हवन का संपूर्ण कार्य डॉ रामकिशोर पाठक आचार्य अभय पाठक आचार्य अजय मिश्रा के आचार्यत्व मे यजमान प्रियांशु मिश्र के द्वारा संपन्न हुआ। उसके पश्चात एक विचार संगोष्ठी का आयोजन भी संपन्न हुआ संगोष्ठी का शुभारंभ महासभा एवं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विवेकानंद मिश्र ने किया। कृतज्ञता दिवस में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर मिश्र ने कहा कि भारत के सनातन ऋषि- मनीषियों ने जीता जागता प्रत्यक्ष देव सूर्य नारायण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने तथा आरोग्य का वरदान मांगने के लिए माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी की तिथि का निर्धारण किया है। क्योंकि धरती से दूर हुए भगवान भास्कर पुण: निकट आने लगते हैं । शीत का विदाई तथा ग्रीष्म के आगमन के आहट के बीच स्वास्थ्य के प्रतीक भगवान सूर्य की जन्म जयंती मनाने की अति प्राचीन परंपरा रही है। जो मूलत: पूजा ध्यान साधना हवन आदि के द्वारा हम सब उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। डॉ मिश्र ने कहा कि उल्लेखनीय है कि जब पृथ्वी की रचना हुई थी तब संपूर्ण पृथ्वी घोर अंधकार से व्याप्त था प्राणी त्राहिमाम कर रहे थे तब आज ही के दिन भूमंडल पर भगवान भास्कर ने प्रथम बार दर्शन देकर जीवन पर अपनी अनुग्रह प्रदान किए थे। एवं संपूर्ण प्राणियों औषधीय के जीवन दाता से कभी उऋण नहीं हुआ जा सकता। कृतज्ञता दिवस के अवसर पर उपस्थित होने वाले प्रमुख लोगों में पंडित निशिकांत मिश्रा राजीव नयन पांडे पवन मिश्रा भास्कर बाबा नवीन कुमार सुनीता देवी देवनारायण सिंह अमरनाथ पांडेय कुमकुम पांडे विजय कुमार पांडे नीलम देवी बृजेश राय प्रतिमा कुमारी नीरज मिश्रा मुकेश कुमार गुड़िया कुमारी सुरेंद्र कुमार पाठक धनंजय प्रसाद फूल कुमारी अंजनी सिंह अनीता देवी राधिका देवी रश्मि मिश्रा योगेश मिश्रा विभाष मिश्रा चंद्र क्रांति देवी मालती देवी चंचला कुमारी रजालू देवी अंबिका रानी आदि उल्लेखनीय थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com