सरस्वती पूजनोत्सव सह विद्यारम्भ संस्कार
आज केशव विद्या मंदिर,भागवत नगर,पटना-26 में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती पूजनोत्सव अत्यंत हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।प्रात: 9 बजे पूरे शास्त्रोक्त पद्धति एवं वैदिक रीति-नीति से माँ सरस्वती का पूजन -हवन हुआ।पूजन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार नंदन,प्र. प्रधानाचार्य श्री अभय कुमार लाभ, सभी आचार्यगण समेत लगभग सभी 950 भैया-बहन एवं अन्य हमारे विशिष्ट अभिभावकों की उपस्थिति रही।माँ सरस्वती पूजन पश्चात सत्र-2025-2026 के वाटिका खंड के कक्षा-अरुण (एल.के.जी.) के नव नामांकित नन्हें-मुन्हें बच्चों का अपने सनातन धर्म में निहित 16 संस्कारों में से एक विद्यारम्भ संस्कार सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावक एवं माता-पिता बड़े हीं उत्साहित हो कर सम्मिलित हुए। इन अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का पूर्ण प्रभार का दायित्व आचार्य श्री नंद किशोर जी, वाटिका खंड विद्यारम्भ संस्कार का प्रभार आचार्या श्रीमती रानी जी द्वारा एवं अन्य सभी प्रभार सभी आचार्यों में वितरित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com