सम्मेलन से सरोकार और सामाजिक शक्ति बढ़ता है:
गिरीन्द्र मोहन मिश्र
मग धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने कहा है कि सम्मेलन से सरोकार और सामाजिक शक्ति बढ़ता है. आपके पास शक्ति है तो आप पूजनीय हैं क्योंकि शक्ति की ही पूजा होती है. मग धर्म संसद का सौर धर्म सम्मलेन , जो उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 - 23 मार्च, 2025 को होने जा रहा है , यह अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के सामूहिक शक्ति का नया द्वार खोलेगा.
श्री मिश्र ने आगे कहा कि देश -विदेश में रह रहे तमाम अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण को सादर न्यौता है.आप सभी शिरकत कीजिए इस सौर धर्म सम्मलेन में और अपनी बातों को मजबूती से पेश कीजिए ताकि आपका यह मग समाज मजबूत हो सके. आप सामाजिक सरोकार को मजबूती प्रदान कीजिए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आप शाकद्वीपी ब्राह्मण सूर्यअंशी हैं. आप सौर तपस्वी हैं.आयुर्वेद ज्ञान से सम्पूर्ण जगत के स्वास्थ्य की रक्षा करते आए हैं. अपने इस पुनीत गुण को गौण मत होने दीजिए. मग धर्म संसद के द्वारा अयोजित इस सौर धर्म सम्मलेन में हरेक तरह का दिली सहयोग देकर सरोकार और शक्ति का पताका लहराईये.
गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के भूदेव से अपील करते हुए कहा कि:
नहीं बनाईए अब कोई बहाना, शपथ लीजिए जरूर है जाना.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com