मराठा साम्राज्य नींव से,हिंदुत्व का सिंहनाद
हिंद पटल उन्नीस फरवरी,अद्भुत अनुपम भाव नवेला ।
वर्ष सोलह सौ पचास तद तिथि,
वीर शिरोमणि अवतरण बेला ।
विदेशी विधर्मी आक्रांता पस्त,
देख शिवाजी स्व शासन शंखनाद ।
मराठा साम्राज्य नींव से,हिंदुत्व का सिंहनाद ।।
शिवनेरी दुर्ग पुनीत प्रांगण,
दिव्य भव्य लालन पालन ।
मात जीजाबाई संस्कार रोपण,
पिता शाह जी शौर्य ढालन ।
युद्ध कला कौशल भूमिका,
पितामह कोण देव संवाद ।
मराठा साम्राज्य नींव से,हिंदुत्व का सिंहनाद ।।
मातृ उत्संग नैतिक शिक्षा,
रामायण महाभारत दृष्टांत ।
राष्ट्र प्रेम कर्तव्य अभिव्यंजना ,
समर्थ गुरु रामदास वृतांत ।
स्व शासन जीवन परम ध्येय,
शत्रुहंता व्यक्तित्व अपवाद ।
मराठा साम्राज्य नींव से, हिंदुत्व का सिंहनाद ।।
पुरंदर तोरण प्रेरक विजय,
अग्रगन्य वीर शोभना छवि।
शिवलिंग रक्ताभिषेक दृढ़ प्रण,
हिंदू राज्य स्थापना रूप नवि ।
पराक्रमी योद्धा लोकप्रिय शासक,
आन बान शान रक्षा निर्विवाद ।
मराठा साम्राज्य नींव से, हिंदुत्व का सिंहनाद ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com