Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हेल्थ इंस्टिच्युट और पाटलिपुत्र विद्यापीठ में की गयी वाणी की पूजा

हेल्थ इंस्टिच्युट और पाटलिपुत्र विद्यापीठ में की गयी वाणी की पूजा

  • संसार से अत्याचार मिटे, ज्ञान का प्रकाश फैले, हर व्यक्ति निष्ठावान बने, की गयी प्रार्थना
पटना, ३ फरवरी। स्थानीय बेऊर स्थित पुनर्वास एवं पारामेडिकल संस्थान इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च तथा पाटलिपुत्र विद्यापीठ के प्रांगण में विद्या की अधिष्ठात्री देवी वाणी की पूजा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई। संस्थान के निदेशक-प्रमुख और विद्यापीठ के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने माता की आरती के पश्चात जगत में सर्वत्र ज्ञान का प्रकाश फैले, संसार से अत्याचार मिटे और हर व्यक्ति निष्ठावान बने इसकी प्रार्थना की।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डा सुलभ ने कहा कि देवी सरस्वती ज्ञान, कला, संगीत और साहित्य की अधिष्ठात्री हैं। ये सारस्वत विधाएँ जीवन को न केवल मांगलिक बनाती हैं, अपितु दो पैर के इस प्राणी को 'मनुष्य' भी बनाती हैं। जीवन में सदैव मंगल-भाव रखने वाले मनुष्यों के समाज से ही एक सुंदर विश्व का निर्माण संभव है। माता की कृपा से ही संसार के लोग 'मनुष्य' बनेंगे। तभी संसार से हिंसा और अत्याचार भी मिटेंगे।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (नामांकन) आभास कुमार, विद्यापीठ की उपाध्यक्ष किरण झा, प्रो संजीत कुमार, डा संतोष कुमार सिंह, प्रो जया कुमारी, प्रो चंद्रा आभा, प्रो प्रिया तिवारी, डा नवनीत कुमार, डा आदित्य ओझा, प्रो देवराज कुमार, प्रो मधुमाला कुमारी, संस्थान के प्रशासी पदाधिकारी सूबेदार संजय कुमार समेत रंग-विरंगे परिधानों में सज्जित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

बैचलर ऑफ फ़िज़ियोथेरापी के छात्र आयुष राज और रोहित कुमार ने विद्यार्थियों की ओर से पुरोहित के रूप में पूजा की। वेद-पाठी वरिष्ठ पंडित संपूर्णानन्द ने सविधि पूजन कराया। पूजनोत्सव के पश्चात छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ