![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjbkwVTzn-juSiC7CMAm2y4TwTjpQzdegK64ElP9JBG_HCfCzRt3QUl_EtUlk0zZ5ScnsF3_5N6HIcGOpWxM1UwAZGF8CZ0fUZmLgoqPBjQ03XrGHqaUaZ9gd6vm4yj2f4rHvR6oImlE5bB-AEwxdZmEIX3ohPgq9hCoHosT7CMA9V1YiLMYrjCdVZpZ-FW/s320/2%20.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhBv2TDmUfmJi0hXCdjZ1AFuFO8HHkFshTySa89qH4v7LLcFHlydWCrVq2u5P7Ze2-2InvJz3Ao5ugW230O4-uSV4MyJUKyXvXd-1eqtROOOGidLcI7huUhC7YmvNJLFdWwAXzBwvjzbjH-H5Wo96l3CH9LtNV-YqF1rzUf5toFrww-aHrg1zRtWuxvvzyw/s320/1%20.jpg)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सह ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वॉटर शेड यात्रा का शुभारंभ|
भारत सरकार के कृषि कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूरे देश में एक साथ वॉटर शेड यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सह ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
पटना जिले के मसौढ़ी के जमालपुर गाँव से बिहार के 18 जिलों में चलाई जा रही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के लिए वाटर शेड रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मसौढ़ी विधायक रेखा देवी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निदेशक भूमि संरक्षण बिहार सुदामा महतो द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।इस अवसर पर भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सँयुक्त निदेशक भूमि संरक्षण श्री शशिशेखर मंडल, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण पटना श्री संजीव कुमार, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण पटना आलोक कुमार, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण श्री नीतेश कुमार के अलावा अस्थानीय मुखिया और जनप्रतिनिधियों के साथ भारी संख्या में पुरूष एवं महिला किसानो ने भाग लिया। पटना जिले के सहायक निदेशक भूमि संरक्षण संजीव कुमार द्वारा लोगो को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com