Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हिंदू अंतर्मन,अनंत नेह सिंधु

हिंदू अंतर्मन,अनंत नेह सिंधु

सृष्टि संग अवतरण बिंब,
अनंत अनुपमा आह्लाद ।
मानवता श्री वंदन सेतु,
आनंदिता परम प्रसाद ।
अविरल ओजस्वी ज्ञान,
अंतर्निहित वेद प्रभा बिंदु ।
हिंदू अंतर्मन,अनंत नेह सिंधु ।।


नैतिक सात्विक रंग रुप,
अपार आस्था सत्कार ।
धर्म कर्म पुनीत रश्मियां,
जीवन हर स्वप्न साकार ।
आसुरी हाव भाव विरुद्ध,
प्रतिशोध पट रवि इंदु ।।
हिंदू अंतर्मन,अनंत नेह सिंधु ।।


प्रभु राम आदर्श मर्यादा ,
श्री कृष्ण अर्जुन उपदेश ।
मां सीता सी विमल शीलता,
जगदंबे सा प्रतिकार आवेश ।
हनुमान जी जप तप बल,
शिव ओंकारा गूंज भारतेंदु ।
हिंदू अंतर्मन,अनंत नेह सिंधु ।।


साधना शिखर आराधना प्रखर,
शोभित सात्विक आचरण ।
स्नेह प्रेम भक्ति मोहक श्रृंगार,
अलौकिक शक्ति आवरण ।
मनुज स्वाभिमान रक्षा ध्येय,
संबंध सौरभ समरसता बंधु ।
हिंदू अंतर्मन,अनंत नेह सिंधु ।।


कुमार महेंद्र


(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ