Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मेरे मित्र जीवन

मेरे मित्र जीवन

सौभाग्य कहूॅं दुर्भाग्य कहूॅं
या जीवन को लाचार कहूॅं ।
तू ही बता मेरे मित्र जीवन ,
तुझे कौन सा आचार कहूॅं ।।
भाजक कहूॅं भागफल कहूॅं ,
या जीवन तुझे भाज्य कहूॅं ।
अभी बचा है शेषफल तेरा ,
या पूरा पूरा विभाज्य कहूॅं ।।
हो नहीं सकते तू सच्चे मित्र ,
बेवफा सदा तू कहलाते हो ।
एक से तुम तो जुदा होकर ,
दूसरे पे वफाई दिखलाते हो ।।
ये दिल बेवफा दौड़ते दौड़ते ,
मुझपर ही यह तो दौड़ चला ।
समझ नहीं पाया मैंने इसको ,
मैंने समझा कोई और चला ।।
अबतक मैं करता रहा संघर्ष ,
किंतु अब तो मैं हार चुका हूॅं ।
धैर्य सहनशीलता को खोकर ,
अपने मन को मार चुका हूॅं ।।
साहित्य ही रहा मेरा साध्य ,
मैं साहित्य का सदैव साधक ।
लगता अब रुकेगी यह नैया ,
दिल का दौरा हुआ बाधक ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ