(सूर्य सप्तमी 2025)
निरुपम आरोग्यता,सूर्य नमस्कार से
सुख समृद्ध जीवन पथ,स्वस्थ तन मन अति महत्ता ।
उत्तम पावन विचार उद्गम,
दिव्य स्पंदन परम सत्ता ।
अद्भुत ओज बिंब सूर्य देव,
मूल विमुक्ति सघन अंधकार से ।
निरुपम आरोग्यता,सूर्य नमस्कार से ।।
द्वादश सहज आसन चरण,
अंतर्निहित अनूप परिभाषा ।
कांति कायिक सौष्ठव प्रभा,
प्रज्ञा वंदन पूर्ण अभिलाषा ।
नियमित अभ्यास सद्य फल,
जीवन आह्लाद आदर सत्कार से ।
निरुपम आरोग्यता,सूर्य नमस्कार से ।।
रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धन,
प्रतिपल सकारात्मकता प्रवेश।
आशा उत्साह उमंग संचरण,
मैत्री माधुर्य उत्संग परिवेश ।
आयुष वृद्धि सशक्ति कल्प,
चमक दमक जोश उद्गार से ।
निरुपम आरोग्यता,सूर्य नमस्कार से ।।
हर मनुज नैतिक प्रयास,
आभा रमन जीवन रंग ।
मृदुल निरोग कायिक विस्तार,
अथाह आनंद सरित अंतरंग ।
युवा वय वर श्री अभिषेक,
आजीवन प्रतिष्ठा आदर्श अलंकार से ।
निरुपम आरोग्यता,सूर्य नमस्कार से ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com