Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बाल मन खिल उठा,मृदुल मधुर संवाद से

बाल मन खिल उठा,मृदुल मधुर संवाद से

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम अद्भुत,
माननीय प्रधानमंत्री सानिध्य बेला ।
सुंदर नर्सरी दिव्य भव्य परिवेश,
सरस प्रश्नोत्तर भाव नवेला ।
दबाव रहित परीक्षा तैयारी सुझाव,
अहम स्व स्पर्धा दूरी पर वाद से ।
बाल मन खिल उठा,मृदुल मधुर संवाद से ।।


जहां कम वहां हम दृष्टिकोण,
सफल नेतृत्व परम आधार ।
समूह भावना ओतप्रोत काज,
विश्वास संग हर स्वप्न साकार ।
अध्ययन सर्वांगीण विकास सेतु,
ज्ञान अर्जन बचाव परीक्षा उन्माद से ।
बाल मन खिल उठा,मृदुल मधुर संवाद से ।।


पोषण अंतर मोटे अनाज,
मौसमी फल सेवन विमर्श ।
समय प्रबंधन प्रगति मंत्र,
प्रकृति उत्संग आरोग्य अर्श ।
विफलता उपमा शिक्षक सम,
आत्म उन्नति नैसर्गिक आस्वाद से ।
बाल मन खिल उठा, मृदुल मधुर संवाद से ।।


अंक तुलना जीवन शीर्ष,
निज गुण ताकत पहचान ।
लक्ष्य केंद्रित जीवन शैली,
नियमित योग व्यायाम ध्यान ।
दायित्व बोध मात पिता शिक्षक,
इति श्री वृक्षारोपण धन्यवाद से ।
बाल मन खिल उठा,मृदुल मधुर संवाद से ।।


कुमार महेंद्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ