"वित्तीय प्रबंधन’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन|![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjJEQpvM87rQKARfGkFr9qpQvsZwBGC01zpniU2oPa5tnU22tdE3gmdb0M7BFxXhM8QpRaPHj9EXfQv96uxaR2A997bHhgKtnSEmK-LSqpdPZz9IwUgVkgsviAeNWYzYtFlHCs_7yE2kwjvFNVsVbpMwTtS_dC2zFicZOkhDFXHpFHNDV3rEtUHbZSm_8II/s320/WhatsApp%20Image%202025-02-10%20at%206.51.01%20PM.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjJEQpvM87rQKARfGkFr9qpQvsZwBGC01zpniU2oPa5tnU22tdE3gmdb0M7BFxXhM8QpRaPHj9EXfQv96uxaR2A997bHhgKtnSEmK-LSqpdPZz9IwUgVkgsviAeNWYzYtFlHCs_7yE2kwjvFNVsVbpMwTtS_dC2zFicZOkhDFXHpFHNDV3rEtUHbZSm_8II/s320/WhatsApp%20Image%202025-02-10%20at%206.51.01%20PM.jpeg)
सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में सभी जिला अभियोजन कार्यालय (पूर्णियाँ एवं शिवहर को छोड़कर) के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों का अभियोजन निदेशालय, बिहार, पटना के सभागार कक्ष में ‘‘वित्तीय प्रबंधन’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित प्रतिभागी को कोषागार संहिता, बिहार वित्त नियमावली, HRMS, CFMS, GeM Portal आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि संकाय (Guest Faculty) श्री राजेश प्रसाद यादव, वरीय आंतरिक वित्तीय सलाहकार, गृह विभाग, बिहार, पटना, श्री मनोज कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी, वित्त विभाग, बिहार, पटना, श्री आशुतोष कुमार, उप निदेशक, Gem Portal तथा श्रीमती सुचिता कुमारी सिंह, Cluster Account Manager, Gem Portal द्वारा प्रतिभागियों को संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यशाला में श्री सुधांशु कुमार चैबे, अपर सचिव-सह-प्रभारी निदेशक, अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग, बिहार, पटना एवं अभियोजन निदेशालय के पदाधिकारी एवं कर्मी भी भाग लिये।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com