Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी

पटना, 28 फरवरी 2025 :- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विभाग के तीन कर्मियों अवर सचिव श्री श्याम नारायण यादव, कार्यालय परिचारी, श्री हेमचन्द्र झा एवं कार्यालय परिचारी-श्री शकीलुर रहमान को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन सभागार में किया गया और विदाई दी गई।
इस अवसर पर श्री हेमचन्द्र झा तथा शकीलुर रहमान ने विभाग के प्रति आभार जताया तथा अवर सचिव श्री श्याम नारायण यादव ने बताया कि वस्तुतः सरकारी सेवा के अंतिम छमाही में उन्हे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में कार्य करने का अवसर मिला तथा यहाँ की कार्य संस्कृति को उन्होंने बखूबी समझा जो अन्य विभागों से हटकर है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री महेश्वर प्रसाद हजारी भी उपस्थित थे। उन्होंने विभाग को निदेश दिया कि सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवांत लाभ का निष्पादन यथाशीघ्र हो। साथ ही उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ भी उन्होंने की। माननीय मंत्री ने सरकारी कार्यों में मानवीय संवेदना के मूल्य को समझने पर जोर दिया तथा सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को आगे भी सक्रिय जीवनशैली रखने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक श्री रवि भूषण सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी-श्री कुमारिल सत्यनंदन ने सभी सेवा निवृत कर्मियों के भावी सुखमय एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामनाएँ कीं। सभा का संचालन उप निदेशक डॉ० नीना झा ने किया और उन्होंने अवर सचिव श्री श्याम नारायण यादव की सरलता एवं सादगी को सभी के लिए उदाहरण बताया। इस अवसर पर विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे। समारोह के दौरान पारंपरिक रीतियों पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण, उपहार दिया जाना आदि का भी निर्वहण किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ