Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जिंदगी स्वयं कविता बन गई है

जिंदगी स्वयं कविता बन गई है

हौले हौले चीत्कार भरते भरते ,
जिंदगी स्वयं कविता बन गई है ।
कभी पशु पक्षी तो कभी मानव ,
चिंघाड़ दहाड़ कलरव तन गई है ‌।।
भौंकना मिमियाना हिनहिनाना ,
होता समय का यह तकाजा है ।
आजीवन संघर्ष ही करते करते ,
अंत में निकलता ये जनाजा है ।।
चूहे और बिल्ली का खेल यही ,
आजीवन ऐसे चलता रहता है ।
खा लो पी लो कर लो तुम ऐश ,
ज्ञानी चूहा भी यही कहता है ।।
शरारत कहूॅं मैं स्वयं ही अपनी ,
या कह दूॅं उस महाकाव्य की ।
सृष्टि ने जिंदगी मुझको दी थी ,
जिंदगी हो गई मेरी बेताब की ।।
क्या बताउॅं जिंदगी की कहानी ,
जिंदगी व काव्य में ठन गई है ।
सौत बनकर आई यह व्याधि ,
जिंदगी ही काव्य हेतु तन गई है ।।
( आर आर अस्पताल दिल्ली से )
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ