रेल का सफर
- मनोज कुमार मिश्र
रेल का सफर
खिड़कियां दिखा रहीं
पटरियों के बगल
में भागती पटरियां
बाजू में सूखे खेत
कुछ बिना हरीतिमा
के पहाड़
वहां तक जाती
पगडंडिया बता रहीं
आदमी आता तो है
जाता तो है
पर है बेखबर बेफिक्र
मुझे क्या!!
मैने तो काट ली
बची खुची भी
कट जाएगी
मुझे क्या!!
सोचता नहीं
कि इसे हरा
कर दूं
इसके सूखे सूने
आँचल में कुछ
रंग भर दूं!
तब शायद ये भी
बोल पाएंगी
अपने दिल का
दर्द सुनाएंगी
हमारे दुख को भी
सुन पाएंगी!!
आखिर कभी तो
हरी ही थीं
कितना दिया
कभी उफ्फ न किया
जब काट डाले
तुमने उसके जने
कुछ आड़े तिरछे
कुछ तने तने
वीरान कर दिया
सब यहां से वहां
लिया उससे भी अधिक
जितनी थीं
मजबूरियां!!
बस ललक कि
मैं उससे उससे
ज्यादा ले लूं
बोई है तुमने ही ये
वीरानियाँ!!
अब धूप पानी
भोजन की परेशानियां
शिकायत करोगे किससे
मशहूर हैं यहाँ
तुम्हारे हिस्से के चर्चे
इंसान बन कर
रहते तो कितना
अच्छा होता
न ये जमीं
सूखती न बादल
मुरझाया होता
वक्त है वक्त को
थाम लो
जो लिया है बेदर्दी से
उसे लौटाने का
नाम लो
तितलियों की
चमन में फिर
कमी न होगी
खिलेंगी किलकारियां
खुशियाँ बसर होंगी!!- मनोज कुमार मिश्र
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
रेल का सफर
खिड़कियां दिखा रहीं
पटरियों के बगल
में भागती पटरियां
बाजू में सूखे खेत
कुछ बिना हरीतिमा
के पहाड़
वहां तक जाती
पगडंडिया बता रहीं
आदमी आता तो है
जाता तो है
पर है बेखबर बेफिक्र
मुझे क्या!!
मैने तो काट ली
बची खुची भी
कट जाएगी
मुझे क्या!!
सोचता नहीं
कि इसे हरा
कर दूं
इसके सूखे सूने
आँचल में कुछ
रंग भर दूं!
तब शायद ये भी
बोल पाएंगी
अपने दिल का
दर्द सुनाएंगी
हमारे दुख को भी
सुन पाएंगी!!
आखिर कभी तो
हरी ही थीं
कितना दिया
कभी उफ्फ न किया
जब काट डाले
तुमने उसके जने
कुछ आड़े तिरछे
कुछ तने तने
वीरान कर दिया
सब यहां से वहां
लिया उससे भी अधिक
जितनी थीं
मजबूरियां!!
बस ललक कि
मैं उससे उससे
ज्यादा ले लूं
बोई है तुमने ही ये
वीरानियाँ!!
अब धूप पानी
भोजन की परेशानियां
शिकायत करोगे किससे
मशहूर हैं यहाँ
तुम्हारे हिस्से के चर्चे
इंसान बन कर
रहते तो कितना
अच्छा होता
न ये जमीं
सूखती न बादल
मुरझाया होता
वक्त है वक्त को
थाम लो
जो लिया है बेदर्दी से
उसे लौटाने का
नाम लो
तितलियों की
चमन में फिर
कमी न होगी
खिलेंगी किलकारियां
खुशियाँ बसर होंगी!!- मनोज कुमार मिश्र
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com