Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बचपन की आदतें

बचपन की आदतें

बचपन की तेरी आदतें
देखो अब तक गई नहीं।
देखना देखी करने की
ये आदत है पुरानी तेरी।
दुनिया की नजरों से
बचना आदत है तेरी।
कही कोई न टोक दे
तेरी इन आदतों पर।।

रोज रोज तुम अपनी
खूबसूरती दिखाती हो।
कसम देकर अपनी तुम
कभी नही आती हो।
अपनी मनगणंत बातें तुम
हमको खूब सुनाती हो।
पर मिलने से अब भी तुम
न जाने क्यों घबराती हो।।

सुबह से लेकर रात तक
पैगाम भेजते हो तुम।
फिर अपनी तस्वीरें भेजकर
मुझको तुम लूभाती हो।
जिन्हें लगाकर सीने से
मैं पूरी रात सोता हूँ।
सुबह उठते ही देखता हूँ
तुम्हारी उन्हीं अदाओं को।।

शायद मुझे आती नहीं
मोहब्बत करने को।
इसलिए शर्माता हूँ
मैं बातें तुमसे करने को।
बहुत कुछ सिखाना है
मुझे अब तुमसे प्रिये।
होती है क्या मोहब्बत
हमारी जिंदगी के लिये।।

जय जिनेंद्र 
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ