स्काउटिंग,एक प्रेरणा पुंज शैक्षिक आंदोलन
परम ध्येय राष्ट्र समाज सेवा,चरित्र निर्माण अनूप बिंदु ।
सुयोग्य नागरिक पथ प्रशस्त,
नैतिक उत्थान मानवता सिंधु ।
तन मन परिष्करण सेतु,
प्रकृति उत्संग अभ्यास तोलन ।
स्काउटिंग,एक प्रेरणा पुंज शैक्षिक आंदोलन ।।
आत्म संयम अनुशासन वेदी,
शीर्ष ज्योति आत्म विश्वास ।
नेतृत्व कौशल विकास अवसर,
अंतर अथाह उमंग उल्लास ।
रग रग साहस शौर्य संचारक,
परिवेश अभिरक्षा भाव ओलन ।
स्काउटिंग,एक प्रेरणा पुंज शैक्षिक आंदोलन ।।
लॉर्ड रॉबर्ट बैडन पावेल,
श्री गणेश श्रेय विश्व धरा ।
उन्नीस सौ सात मंगल वर्ष,
सर्वत्र बालचरी ओज भरा ।
उन्नीस सौ नौ एनी बेसेंट,
भारत भूमि शुभारंभ दोलन ।
स्काउटिंग,एक प्रेरणा पुंज शैक्षिक आंदोलन ।।
बाईस फरवरी अद्भुत अनुपम,
दिव्य बेला विश्व चिंतन दिवस ।
शीर्ष लक्ष्य बाला सशक्तिकरण,
प्रेम भाईचारा सौहार्द पियस ।
हमारी कहानी अद्य वर्ष शीर्षक ,
लैंगिक समानता प्रयास घोलन ।
स्काउटिंग,एक प्रेरणा पुंज शैक्षिक आंदोलन ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com