मां सरस्वती पूजनोत्सव के साथ -साथ संगणक का उद्घाटन
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के तत्वावधान में मां सरस्वती पूजनोत्सव कार्यक्रम विधि - विधान के साथ संपन्न हुआ। पूजनोत्सव कार्यक्रम के पश्चात् समाजसेवी व स्वयंसेवक आदरणीय श्री दिलीप कुमार जी के सौजन्य से भैया - बहनों के अध्ययनार्थ चार संगणक (Computer)का विधिवत उद्घाटन सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के मातृ भारती के सह संयोजिका श्रीमती प्रियंका कुमारी जी के श्री कर कमलों दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात् अपने उद्बोधन में श्रीमती प्रियंका कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में संगणक शिक्षा अत्यावश्यक है और सभी भैया -बहनों को पूर्ण मनोयोग के साथ संगणक शिक्षा के साथ -साथ अन्य विषयों पर भी ध्यान दें। डिजिटल इंडिया के दौर में संगणक काफी महत्वपूर्ण है।आने वाला समय में संगणक शिक्षा के अभाव में आप सबकी शिक्षा अधूरी मानी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कतिपय वरिष्ठ अधिकारी यथा-कालीचरण बैठा जी,सह संघचालक, पटना महानगर,जय कुमार सिंह जी, संघचालक, पाटलिपुत्र उपभाग,डा.राजेश्वर दुबे, सह संघचालक, पाटलिपुत्र उपभाग, सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com