तेरा वैभव अमर रहे मां,हम दिन चार रहें न रहें:--प्रोफेसर अखिलेश गुप्ता

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय इकाई भारती शिक्षा समिति, बिहार से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के तत्वावधान में कक्षा दशम के भैया- बहनों के बीच स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन पटना विज्ञान महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष व विद्या भारती के पूर्व छात्र प्रोफेसर अखिलेश गुप्ता, पूर्व छात्र परिषद, पटना विभाग के सह संयोजक कुन्दन कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के सचिव उर्मिला कुमारी एवं सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र के श्री कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के पश्चात् बहनों के कुशल नेतृत्व में वंदना कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कराया।परिचयोंपरांत मंचासीन अतिथियों व भैया -बहनों को अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि रखते हुए कुंदन कुमार ने कहा कि आप भारत के भविष्य हैं,इस दृष्टि से चिंतन करते हुए अपनी ऊर्जा पढ़ाई में लगायें। मुख्य अतिथि व पटना विज्ञान महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश गुप्ता जी अपने उद्बोधन में भैया -बहनों से कहा -" तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें" इसी ध्येय को ध्यान में रखकर आप आगे बढ़ें। परीक्षा कोई चुनौती है बल्कि चुनौती स्वयं से है, अतः आप चुनौती को स्वीकार अपनी तैयारी करें,चिंतन करें ताकि भारत माता को शीर्ष पर आसीन कर सकें।साथ ही साथ परीक्षा से संबंधित विविध सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। भैया -बहनों ने भी विद्यालय से जुड़े अपने संस्मरणों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के सचिव उर्मिला कुमारी जी ने कराया।अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com