Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सम्मान समारोह का आयोजन बैंकिपुर H.O में किया गया

सम्मान समारोह का आयोजन बैंकिपुर H.O में किया गया

पटना, 05 फरवरी 2025 – बैंकिपुर H.O में आज एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पटना डिवीजन के SSP मनीष कुमार एवं वरिष्ठ पोस्टमास्टर श्री मनोज कुमार बाँकिपुर H.O द्वारा सेवा निवृत्त मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर DPS श्री पवन कुमार, SSRM श्री राजदेव प्रसाद, एवं अधीक्षक अनिल कुमार (पटना साहिब डिवीजन) उपस्थित रहे।

इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने अनिल कुमार की सेवाओं की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की—

DPS पवन कुमार ने कहा, "अनिल कुमार जी ने अपने कार्यकाल में डाक सेवाओं को बेहतर बनाने में अहम योगदान दिया। उनकी नेतृत्व क्षमता प्रेरणादायक रही है।"

SSRM राजदेव प्रसाद ने कहा, "अनिल कुमार जी की मेहनत और समर्पण की वजह से विभाग ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।"

अधीक्षक अनिल कुमार (पटना साहिब डिवीजन) ने कहा, "उनका मार्गदर्शन हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उनकी सेवाएं डाक विभाग के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं।"

समारोह में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अनिल कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ