Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

06 दिवसीय किसान खेत पाठशाला का समापन

06 दिवसीय किसान खेत पाठशाला का समापन

भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा आज दिनांक 17.03.2025 को सारण जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम मखदूमपूर में 06 दिवसीय किसान खेत पाठशाला का समापन किसान खेत दिवस का आयोजन करके किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को आईपीएम के महत्व, आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में, ट्राईकोडर्मा से बीज उपचार का प्रदर्शन, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव, कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि फसलों में रसायनों के अधिकतम अनुमेय अंश, गेहूँ एवं सब्जियों में लगने वाले विभिन्न रोग व्याधि, चूहे का प्रकोप एवं नियंत्रण और फॉल आर्मी वर्म के प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया तथा यांत्रिक विधियों जैसे- फेरोमोन ट्रैप, पीला चिपचिपा जाल, नीला चिचिपा जाल, फल मक्खी जाल, लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में और जैविक विधि के इस्तेमाल, मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान, नीम आधारित एवं अन्य वानस्पतिक कीटनाशकों के महत्व के बारे मे तथा भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा विकसित किए गए एनपीएसएस (NPSS) ऐप के उपयोग एवं महत्व के विषय में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारियों द्वारा आईपीएम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें आईपीएम के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया गया। किसानों को खेत भ्रमण करा कर के कृषि परिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण के बारे में भी विस्तार से बताया एवं प्रदर्शन करके दिखाया गया । 
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ